थी,लेकिन हमारे बहादुर सिपाहीयों को उन पर जरा भी रहम नही आ रहा था...महिलाओं में बीस साल से लेकर साठ-पैसंठ साल तक की महिलाएं शामिल थी। तिब्बतियों द्वारा हर साल १२ मार्च को अपनी आजादी के लिए यह प्रदर्शन किया जाता है यह बात हमारी सरकार भी जानती है। लेकिन फिर भी वहाँ पर महिला पुलिस नही भेजी गई...क्या हमारी सरकार चीन को खुश करने में लगी है।...क्या आज इंसानियत के प्रति हमारी संवेदनाएं मर चुकी हैं।
हम सब कुछ देख कर भी क्यों चुप रह जाते हैं?शायद आज कल सभी के लिए राजनैतिक फायदों के सामनें इन बातों का कोई मुल्य नही रह गया है।इसी लिए सच का पक्ष लेनें में भी हम तथा हमारी सरकारें हिचकिचाती है।
आखिर यह सब ऐसे ही चलता रहा तो यह सि्लसिला कहाँ जा कर थमेगा खुदा जानें?
थमेगा नहीं, यह चलता रहेगा । और क्यों ना बरसाई जाएँ तिब्बती महिलाओं पर लाठियाँ ? हम तो प्रगतिवादी कम्युनिस्ट सोच के हैं । चीन ही हमारा देश है । तिब्बत ? वह क्या है ? भारत का ही हित जब चीन के हित के बाद आए तो तिब्बत क्या चीज़ है ?
ReplyDeleteघुघूती बासूती
ant to sabkaa hotaa hai isliye iska bhee hoga magar afsos ki ye baatein ab samaaj ko drawit nahin kartee.
ReplyDeleteपरमजीत भाई. इंसानियत ऐसे ही रो रही है चहुंओर
ReplyDeleteसिलसिला तो जब थमे जब इंसानियत के भेष में इन सरकारी लोलुप लुटेरों का कहीं ठहराव हो। दिन पर दिन यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।
ReplyDeleteघुघुती बासूती के विचारों से मैं सहमत हूँ
ReplyDeleteदीपक भारतदीप
आज तो इन्सान जीवित होते हुए सोये हुए के समान है। लोग टीबी तक कुछ कहने से गुरेज करते रहते है जब तक ख़ुद पर कोई मुश्किल न आए। क्रोध नाम की चीज है तो अभी भी परन्तु वह अपने दुःख के लिए है दूसरे के दुःख के लिए नही रह गया है। किसी को हम ख़ुद चौराहे पर मार खाते हुए देखते हैं परन्तु न तो हमें क्रोध आता है न दया। अगर दया आती भे है तो वह किसी काम की नही है। इसलिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार हमें कम से कम दूसरों के लिए तो गुस्सा करना ही चाहिए।
ReplyDeleteआज तो इन्सान जीवित होते हुए सोये हुए के समान है। लोग तब तक कुछ कहने से गुरेज करते रहते है जब तक ख़ुद पर कोई मुश्किल न आए। क्रोध नाम की चीज है तो अभी भी परन्तु वह अपने दुःख के लिए है दूसरे के दुःख के लिए नही रह गया है। किसी को हम ख़ुद चौराहे पर मार खाते हुए देखते हैं परन्तु न तो हमें क्रोध आता है न दया। अगर दया आती भे है तो वह किसी काम की नही है। इसलिए आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार हमें कम से कम दूसरों के लिए तो गुस्सा करना ही चाहिए।
ReplyDeleteJAB TAK HUM SAB EK NAHI HONGE TAB TAK YEH SIL SILE CHALTE RAHNGE
ReplyDeleteJAB TAK HUM SAB EK NAHI HONGE TAB TAK YEH SIL SILE CHALTE RAHNGE
ReplyDeleteBirthday Gifts for Wife Online
ReplyDeleteBirthday Gifts for Girlfriend Online
Birthday Gifts for Boyfriend Online
Birthday Gifts for Sister Online
Birthday Gifts Online
ReplyDeletePackers Movers in Bangalore
Online Cakes Delivery in India
Online Gifts Delivery in India
car transport
car transport in gurgaon
bike transport in delhi
Packers and Movers in Delhi
Packers and Movers in Gurgaon
Packers and Movers